Hidden Camera Detector: होटल रूम में छुपा है Hidden Camera? ये डिवाइस लगाएगा पता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hidden Camera Detector: होटल रूम में छुपा है Hidden Camera? ये डिवाइस लगाएगा पता

Hidden Camera Detector: होटल रूम में छुपा है Hidden Camera? ये डिवाइस लगाएगा पता

pexels george pak 7969092

जब कोई व्यक्ति होटल में रूम बुक करता है तो चेक इन के साथ ही उसे डरने लगता है कि कहीं इस कमरे में कोई Hidden Camera तो नहीं छुपा

pexels ron lach 8259339

क्योंकि हिडन कैमरा से प्राइवेट मूमेंट्स लीक होने का डर रहता है और ये डर सबसे ज्यादा कपल्स को रहता है। लेकिन आज हम आपको स्पाई कैमरा पकड़ने वाला एक डिवाइस बताने वाले हैं

pexels chehomova ph 10244842

इसे इस्तेमाल करने के लिए आप रूम की लाइट बंद करें फिर चारों तरफ अच्छे से चेक करें कि कहीं कोई लाल लाइट तो नहीं जल रही है। और अगर आपको रेड लाइट दिखती हैं, तो वह हिडन कैमरा होगा

pexels joyce dias 1262531 2401792

वहीं, Hidden Camera को खोजने में आपकी मदद करने के लिए एक डिवाइस भी है। कैमरा डिटेक्टर को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं

Hidden Camera Detector

ऑनलाइन कैमरा डिटेक्टर आपको 3 हजार से 8 हजार तक की रेंज में मिल जाएंगे

fhhshsh

कैमरा डिटेक्टर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसे ऑन करना है और फिर इस डिटेक्टर में लगा स्ट्रांग लेजर लेंस हिडन और पिनहोल कैमरा को भी खोज लेता है

pexels akshayes51 794619

इस डिटेक्टर में इंटेंसिटी डिस्प्ले है जो कैमरा के पास जाने पर तेजी से ब्लिंक होने लगती है। लेकिन सबसे जरूरी है कि आप किसी भी होटल के कमरे में हों तो सावधान रहना काफी जरूरी है

pexels fotios photos 14090314

अगर आपको किसी चीज पर शक है तो उसे नजरअंदाज न करें और मान लें कि वह कैमरा है। पर्सनल बात करते समय या कपड़े कमरे में पर्दे बंद कर दें या शीट को अपने ऊपर खींच सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।