इस सप्ताह आधा दर्जन मोबाइल होंगे लॉन्च, लॉन्च डेट-स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल यहां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस सप्ताह आधा दर्जन मोबाइल होंगे लॉन्च, लॉन्च डेट-स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल यहां

दिसंबर का दूसरा सप्ताह इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में कई मोबाइल को लेकर आ रहा है।

दिसंबर का दूसरा सप्ताह इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में कई मोबाइल को लेकर आ रहा है। 9 से 13 दिसंबर के बीच आधा दर्जन फोन लॉन्च हो रहे हैं। इन अपकमिंग मोबाइल की लिस्ट, लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आप पढ़ सकते हैं। 9 दिसंबर (आज) को रेडमी नोट 14 5जी फोन भारत में लॉन्च होगा। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित है। Hyper OS के साथ Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर लगा है। 12GB RAM है। इसमें 50MP LYT-600 डुअल रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 6.67 इंच की 120Hz फुल एचडी+एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस 5110mAh बैटरी है।

Redmi Note 14 Pro

9 दिसंबर (आज) नोट 14 सीरीज में Note 14 Pro भी भारत में लाया जाएगा। यह 12GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP LYT-600 ट्रिपल रियर कैमरा और 20MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5500mAh बैटरी है। 6.67 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन है।

Redmi Note 14 Pro Plus

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस ब्रांड की सबसे लेटेस्ट नोट सीरीज का सबसे पावरफुल मोबाइल है, जो आज इंडिया में लॉन्च होगा। इसमें Hyper OS के साथ Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है। 50MP+50MP+8MP रियर कैमरा तथा 20MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी सपोर्ट करेगा, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसे 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G35 5G

मोटो जी35 5जी फोन 10 दिसंबर को लॉन्च होगा। कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। मोटोरोला ने इसे 12 5G Bands वाला सेग्मेंट का सबसे तेज 5जी फोन बताया है। फोन 4GB रैम पर लॉन्च होगा, जो यूनिसोक टी760 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें RAM Boost टेक्नोलॉजी मिलेगी। फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

Vivo X200

12 दिसंबर को इंडिया में वीवो एक्स200 सीरीज एंट्री लेगी। मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें 12जीबी रैम के साथ मीडियोटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में V3+ Imaging Chip भी मौजूद रहेगी। 5800 एमएएच बैटरी और 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500निट्स ब्राइटनेस आउटपुट वाली 6.67 इंच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा।

Vivo X200 Pro

कंपनी ने वीवो एक्स200 प्रो को इंडिया का पहला 200MP ZEISS APO Telephoto Camera वाला फोन कहा है। इसका 200 मेगापिक्सल सेंसर दिया 1X से 20X HyperZoom सपोर्ट करेगा। फ्रंट पर 32MP camera दिया जाएगा। यह MediaTek Dimensity 9400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन में 6.67 इंच की Quad Curved डिस्प्ले मिलेगी। फोन 90W फास्ट चार्जिंग और 30W wireless फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 6000mAh Battery सपोर्ट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।