Google ने करीब दस साल बाद अपने लोगो में बदलाव किया है।
Google का लोगो लाल,पीला हरा औऱ नीला चार अलग-अलग रंगो में दिखाई देता था।
अब ग्रेडिएंट ट्रांजिशन में इन रंगो के साथ शानदार Google का G आइकन दिखेगा।
इससे पहले Google ने वर्ष 2015 में बदलाव किया था।
चार अलग रंग में G आइकन को पेश किया था।
iOS पर GoogleSearch पर यूजर्स को नया G आइकन देखने को मिलेगा।
Google के शानदार नए आइकन अब जल्द ही गूगल के सभी ऐप पर भी देखने को मिल सकता है।
अभी Chrome, Google Maps में नया ग्रेडिएंट ट्रांजिशन में G आइकन देखने को नहीं मिलेगा।
भारत में Apple की शिपमेंट में 23% की उछाल, प्रीमियम सेगमेंट में 78.6% वृद्धि