OnePlus Ace 3 सीरीज की पहली झलक आई सामने, इस दिन होगा लॉन्च- OnePlus Ace 3
Girl in a jacket

OnePlus Ace 3 सीरीज की पहली झलक आई सामने, इस दिन होगा लॉन्च

OnePlus Ace 3: चाइनीज मार्केट में जल्द ही OnePlus Ace 3 सीरीज लॉन्च होने वाली है। सीरीज के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने सीरीज का एक टीजर जारी किया है। जिसमें फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल देखने को मिल रही है। इसके लिए 4 जनवरी को चाइना में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

OnePlus Ace 3 में तीन कलर ऑप्शन्स

oneplus to unveil oneplus ace 3 soon

इस सीरीज को कंपनी 4 जनवरी को चाइना में अनाउंस करने वाली है। जबकि वैश्विक स्तर पर इसे 23 जनवरी को लाया जाएगा। इसके लिए अगले हफ्ते एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा। बता दें, ये फोन वनप्लस 12R का ही रिब्रांड वर्जन होने वाला है। इस फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लेकर आने वाली है। जिसमें स्टार ब्लैक, मून सी ब्लू और सेंड गोल्ड शामिल हैं। कंपनी के द्वारा जारी किए गए पोस्टर से पता चलता है कि इसमें रैन टच डिस्प्ले प्रदान किया जाएगा। इसमें ProXDR सपोर्ट के साथ फोटोन मेट्रिक्स डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह डिस्प्ले यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करेगी।

OnePlus Ace 3 के स्पेसिफिकेशन

oneplus 11r ace2 1695823003588

  • जारी किए गए टीजर के मुताबिक आगामी स्मार्टफोन सीरीज के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
  • जिसमें अल्ट्रा क्लियर इमेज क्वालिटी फीचर, हाइपरलाइट टेक, शेडो इमेज एल्गोरिद्म जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • इस सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 Soc प्रोसेसर प्रदान करेगी।
  • इसमें पावर देने के लिए 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाएगी।

`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।