iPhone अपडेट: Apple, iPhone यूजर्स के लिए खुशकभरी ले कर आया है। पिछले ही महीने Apple ने iPhone के लिए iOS 18.3 अपडेट जारी किया था और अब Apple वपस अपने नए बड़े अपडेट के साथ आया है। अपने अगले बड़े अपडेट iOS 18.4 को Apple अप्रैल में लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें इस बड़े अपडेट के पहले iPhone यूजर्स को एक और नया अपडेट देखने को मिल सकता है। Apple, iOS 18.3.1 नामक एक माइनर अपडेट लाने की योजना बना रहा है। इस अपडेट का मुख्य उद्देश्य बग फिक्स और सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी को दूर करना होगा।
जानिए क्या ख़ास होगा iOS 18.3.1 अपडेट में?
1) यह नया अपडेट पुराने बग्स और सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी को फिक्स करेगा।
2) iOS 18.3 के साथ आई हुई समस्याओं को यह नया अपडेट ठीक करेगा।
3) यूजर्स को Apple Intelligence फीचर में भी छोटे सुधार देखने को मिल सकते हैं।
iOS 18.4 अपडेट: अप्रैल में देखने को मिल सकता है बड़ा बदलाव
Apple, iOS 18.4 अपडेट अप्रैल के महीने में लाने की तैयारी कर रहा है। ये नया अपडेट नए Siri वर्जन के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iOS 18.4 अपडेट में कई AI पावर्ड फीचर्स होंगे, जो WWDC 2024 में भी दिखाए गए थे।
कब हो सकता है iOS 18.3.1 लॉन्च?
Apple द्वारा नए अपडेट iOS 18.3.1 की रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपडेट कुछ हफ्तों में हमें देखने को मिल सकता है। इस माइनर अपडेट के बाद अप्रैल में iOS 18.4 पेश किया जाएगा। iPhone यूज़र इस नए अपडेट क जरूर इंस्टॉल करें और नए फीचर्स का अनुभव लें।