OnePlus 13 सीरीज आज होगी लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OnePlus 13 सीरीज आज होगी लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर्स

आज रात 9 बजे होगा OnePlus 13 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च इवेंट

जनवरी 2025 महिने में कई स्मार्टफोन कंपनी निर्माता ने स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है, वहीं कई कंपनी किफायती दाम में खास फीचर्स के साथ नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। आज OnePlus कंपनी 13 सीरीज को पेश कर देगा। OnePlus 7 जनवरी 2025 की रात 9 बजे ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान OnePlus 13 सीरीज को लॉन्च कर देगा। इस सीरीज में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन के साथ ही OnePlus Buds Pro 3 भी लॉन्च करेगा।

oneplus 13 1736212186

ONEPLUS 13 सीरीज में खास फीचर्स

OnePlus 13 और OnePlus 13 R स्मार्टफोन, शानदार लुक और कई खास फीचर के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने दावा किया है कि OnePlus 13 मॉडल में दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite SoC दिया जाएगा। वहीं OnePlus 13R स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। डिस्पले की बात करें तो ये स्मार्टफोन 1.5K रेजोल्यूशन में OLED स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर के साथ ही 6000MAH की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। इसे चार्ज करने के लिए 100W का चार्जर दिया जाएगा।

क्या हो सकती है कीमत

कई फीचर और दमदार बैटरी के साथ OnePlus 13 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा कि OnePlus 13 की कीमत 65 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक हो सकती है, वहीं OnePlus 13R की कीमत लगभग 50 हजार तक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।