देशभर में छाया Ghibli Image का Trend, जानिए Ghibli बनाने का पूरा प्रोसेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देशभर में छाया Ghibli Image का Trend, जानिए Ghibli बनाने का पूरा प्रोसेस

ChatGpt और GROK से बनाएं Ghibli इमेज, जानें स्टेप्स

देशभर में नया ट्रेंड Ghibli से एनिमेशन फोटो की बाढ़ आ गई है। हर कोई यूजर्स Ghibli इमेज बनाकर सोशल मीडिया प्लेट्फार्म पर शेयर कर रहा है। बता दें कि Ghibli जापान का प्रसिद्ध एनीमेशन का स्टूडियो है। AI की मदद से अब Ghibli इमेज बनाना आसान हो गया है। लेकिन कैसे फ्री में Ghibli इमेज बनाई जाए ? इमेज ही नहीं विडियो भी आसानी से बनायी जा सकती है। आईये जानते है कैसे Ghibli इमेज बनाई जाती है।

Untitled design 24 2025 03 c3217cfa7dc4996efb727a6a68b1d29c

Ghibli इमेज कैसे बनाए

ChatGpt की मदद से Ghibli इमेज को आसानी से बनाया जा सकता है। पेड यूजर्स और फ्री यूजर्स दोनों ही ChatGpt की मदद से Ghibli इमेज बना सकते है। लेकिन फ्री यूजर्स के लिए लिमिट निर्धारित की गई है। जानते हैं Ghibli इमेज बनाने का पूरा प्रोसेस

अपने स्मार्टफोन में ChatGpt App को Install करें

ChatGpt App में अपनी Gmail ID से लॉगिन करें

इमेज जनरेशन टूल पर क्लिक करके फोटो को चुनें

फोटो के साथ लिखें (Change this into studio Ghibil style image)

कुछ ही देर बाद आपकी Ghibli इमेज बनकर तैयार हो जाएगी।

फ्री यूजर्स के लिए लिमिट

ChatGpt की मदद से आसानी से Ghibli इमेज बनाई जा सकती है लेकिन फ्री यूजर्स के लिए सिर्फ तीन बार ही Ghibli इमेज बनाने की अनुमती होगी लेकिन पेड यूजर्स के लिए कोई लिमिट नहीं है।

GROK से बनाए Ghibli इमेज

Grok की मदद से भी Ghibli इमेज बना सकते है। इसमें भी आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद Ghibli इमेज तैयार हो जाती है।

GROK में + के चिह्न पर फोटो चुनें

फोटो के साथ लिखें कि Change this image into Ghibli

कुछ ही देर बाद GROK Ghibli इमेज बना कर दे देगा

Ghibli इमेज को डाउनलोड करके सेव कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।