गीज़र पड़ता है महंगा, लगाए अपने नल में ये सस्ती डिवाइस और पाए गरम पानी चुटकियों में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गीज़र पड़ता है महंगा, लगाए अपने नल में ये सस्ती डिवाइस और पाए गरम पानी चुटकियों में

क्या आप भी ठण्ड में गरम पानी का इस्तेमाल करना चाहते है और गीज़र खरीदने का बजट नहीं है तो आइए जानिए ऐसे इक्विपमेंट्स के बारे में जो 1500 के अंदर आपकी गरम पानी की समस्या दूर कर देगा।

images 39

आप इन वाटर हीटर्स को आसानी से अपने किचन के नल पर फिट कर सकते है , जो आपको कुछ ही सेकण्ड्स में एक दम गरम पानी देने लगेगा।

bootmnew1

इन वाटर हीटर्स को लगाने से आपकी ठण्ड में गरम पानी जल्दी न मिलने की समस्या हल हो जाएगी और आपको किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पडेगा।

images 40

इस वाटर हीटर को लगाने के लिए आपको अपने घर में कोई तोड़ फोड़ करने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि इसे लगाना बहुत ही आसान है।

bootmnew1 1

अमेज़न जैसे ऑनलाइन साइट्स पर आपको आसानी से 1500 से भी काम कीमत में इंस्टेंट वाटर हीटर्स मिल जाएंगे।

images 41

WRIZTI का इंस्टेंट वाटर हीटर आपको अमेज़न पर 63 % छूट के साथ सिर्फ 1499 रूपए में उपलब्ध है और इसका दावा है की ये सर्फ 5 सेकंड में पानी एक दम गरम कर देगा।

images 42

DRIVANTO वाटर हीटर भी आपको सिर्फ 5 सेकंड में पानी गरम करके दे देगा और ये अमेज़न पर 59 % छूट के साथ सिर्फ 1299 में मिल रहा है।

51SR6ijCq6L.SX569

NESTPLAY का वाटर हीटर आपको 46 % डिस्काउंट के साथ अमेज़न पर 1399 में उपलब्ध है और ये भी आपका पानी सिर्फ 3 से 5 सेकंड में मिल जाएगा।

images 41

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।