Foxconn लगाएगी 300 एकड़ में फैक्ट्री, Apple के IPhone का होगा निर्माण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Foxconn लगाएगी 300 एकड़ में फैक्ट्री, Apple के iPhone का होगा निर्माण

300 एकड़ में फैक्ट्री, 40 हजार रोजगार के अवसर

iphone 112074214

Apple के iphone का निर्माण उत्तरप्रदेश के नोएडा में होने वाला है।

images 2025 04 16T144409.180

 ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन नोएडा में लगभग 300 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। 

1725942271 6704

नोएडा में फैक्ट्री स्थापित करती है तो यह दूसरी सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी 

1695027953

 40 हजार रोजगार के अवसर पर पैदा होंगे।

1739342661 8872

फॉक्सकॉन Apple के प्रोडक्ट्स बनाने के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट, SONY, समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्माण भी करती है।

1715672013 9396

300 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री लगाने के लिए अभी सरकार से बातचीत चल रही है। 

1725942271 6704

HCL-फॉक्सकॉन ने अभी OSAT के लिए 50 एकड़ की जमीन खरीद ली है। 

फॉक्सकॉन को भारत में निवेश करने के लिए सरकार ने 300 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव रखा था। 

Most Affordable Electric Carदेशभर में EV वाहनों का पंजीकरण 17% बढ़ा, SIAM की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।