Xiaomi Civi 5 Pro के फीचर्स लीक, जानें क्या होगा खास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Xiaomi Civi 5 Pro के फीचर्स लीक, जानें क्या होगा खास

शियोमी (Xiaomi) कई नए स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रहा है।

शियोमी (Xiaomi) कई नए स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रहा है। हाल में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट वाले शियोमी के अगले स्मार्टफोन के बारे में खुलासा किया है। वैसे, फोन के नाम से पर्दा नहीं उठा है। संभावना है कि यह शियोमी सिवि 5 प्रो ( Xiaomi Civi 5 Pro) हो सकता है। Xiaomi Civi 4 Pro को मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। संभावना है कि Xiaomi Civi 5 Pro भी उसी समय लॉन्च किया जा सकता है।

क्वाड-कर्व्ड डिजाइन होगी

इस स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिजाइन में आएगा। इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसमें एप्पल के डायनामिक आइलैंड जैसा सेंट्रल ड्यूल होल पंच कटआउट मिलेगा। इसमें दो फ्रंट फेसिंग कैमरे होंगे। पिछली लीक से जानकारी मिली थी कि फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

बैक पैनल पर होगा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल

Civi 5 Pro के बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जो Redmi K80 के समान होगा। कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। इसमें Civi 4 Pro जैसे Leica इंजीनियर्ड कैमरे मिलेंगे। स्मार्टफोन का रियर पैनल फाइबरग्लास मैटेरियल से बनाया जाएगा।

5 हजार mAh की बैटरी मिल सकती है

Xiaomi Civi 5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस एलीट चिपसेट (SM8735) लगा होगा। स्लिम डिजाइन और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। बता दें, Civi 4 Pro में स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 3 प्रोसेसर और 4700mAh की बैटरी है। स्नैपड्रैगन 8एस एलीट प्रोसेसर कुछ अन्य किफायती फ्लैगशिप फोन जैसे- Redmi Turbo 4 Pro और iQOO 10 Turbo में भी मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।