लॉन्चिंग से पहले Realme Neo7 के फीचर्स आउट, एक क्लिक पर जान लें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉन्चिंग से पहले Realme Neo7 के फीचर्स आउट, एक क्लिक पर जान लें

Realme ने कंफर्म किया है कि रियलमी नियो 7 स्मार्टफोन 11 दिसंबर को चीनी बाजार में लॉन्च होगा।

Realme Neo7 Features : रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Neo7 की लॉन्चिंग डेट बता दिया है। यह चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ग्लोबल लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। हाल में रियलमी ने पुष्टि की है कि नियो7 में 7000mAh की बड़ी टाइटन बैटरी होगी। आमतौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यह नहीं दिखता है।

स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी?

Realme Neo7 की शुरुआती कीमत 2499 येन (29100 रुपए) होने की उम्मीद है। इससे यह मिड रेंज कैटेगरी में कड़ी टक्कर देगा।

मिलेगी बड़ी बैटरी

Realme ने टाइटन बैटरी तैयार करने के लिए निंगडे न्यू एनर्जी के साथ साझेदारी में काम किया है। Si/C बैटरी टेक्नोलॉजी का ऑप्शन चुना है। यह हाई एनर्जी डेंसिटी देती और हाई कैपेसिटी के बावजूद बैटरी को लाइट रखती है। यह साझेदारी दमदार परफॉर्मेंस देने के बैटरी को बेहतर बनाती है।

फोन का पूरा फीचर

हाल में रियलमी ने पुष्टि की थी कि नियो7 में एक बड़ी 1.5K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी दोनों के लिए बेहतर विजुअल प्रदान करेगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9300+ प्रोसेसर मिलेगा, जो पहले से 2.4 मिलियन प्वाइंट के रनिंग स्कोर के साथ दमदार परफॉर्मेंस दिखा चुका है। इसका खुलासा लीकर डिजिटल चैट स्टेशन ने किया। फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।