MOTO Edge 60 Stylus स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, जानें कब होगा लॉन्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MOTO Edge 60 Stylus स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, जानें कब होगा लॉन्च

स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 65W चार्जिंग मिलने की उम्मीद

MOTO एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। इसमें 6.7 इंच की Poled डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट, 7S जेन 2 Snap ड्रैगन प्रोसेसर, 50 MP मेन कैमरा, 32 MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ 65W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन 17 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है।

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता MOTO अब 60 सीरीज में एक और शानदार स्मार्टफोन पेश करने वाला है। इस सीरीज में MOTO एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही MOTO एज 60 स्टाइलस के कुछ फीचल लीक हुए है आईये जानते है इस स्मार्टफोन में क्या फीचर मिल सकते है।

Gn7Wk4tWMAA yuy

MOTO एज 60 स्टाइलस के फीचर

MOTO एज 60 स्टाइलस के फीचर की बात करें तो इसमें Poled डिस्पले मिलने की उम्मीद है। 6.7 इंच की बड़ी डिस्पले 120 hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में 7S जेन 2 Snap dragon प्रोसेसर मिलने की संभावना है। कैमरा सेटअप की बात करें तो मेन कैमरा 50 MP का और फ्रंट कैमरा 32 MP मिल सकता है।

MOTO एज 60 स्टाइलस की बैटरी और कैमरा

बैटरी की बात करें तो बड़ी 5000mAh की बैटरी और 65W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। MOTO एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन Android 15 पर रन करेगा। इन सभी लीक खबरों के साथ ही माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 17 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।