Samsung Galaxy का यह स्मार्टफोन मिल रहा है 10,000 रुपये सस्ता, जानिए फीचर और कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samsung Galaxy का यह स्मार्टफोन मिल रहा है 10,000 रुपये सस्ता, जानिए फीचर और कीमत

Samsung Galaxy S24 के सभी वेरिएंट्स पर छूट, जानें नई कीमतें

Samsung कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही Samsung S25 की सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।

Samsung कंपनी ने इन स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब Samsung S24 स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है।

बता दें कि Samsung ने Samsung S24 को तीन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के वेरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

66375002372ae6afe92098e343d67e92b788e

 अब तीनों वेरिएंट की कीमतों में भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

Gh6vs8YW8AA55hs

Samsung S24 के पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज की पुरानी कीमत 74,999 रुपये थी, अब स्मार्टफोन 64,999 रुपये की कीमत पर मिल सकता है।

GiheN6yXsAADoNP

 दूसरा 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की पुरानी कीमत लगभग 80 हजार रुपये थी, अब इस स्मार्टफोन की कीमत 70 हजार तक हो गई है।

GiheN64XwAE7V3m

वहीं तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 512GB स्टोरेज की पुरानी कीमत 89,999 रुपये थी, अब इसकी कीमत 82,999 रुपये तक हो गई है।

Gh6vs8PXEAAAHZW

Samsung S25 के लॉन्च होने के बाद  Samsung S24 को सस्ती कीमत पर खरीद सकते है

20240706 LDD003

Amazon और Flipkart प्लेटफार्म पर इस स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीद सकते है।

navbharat times 7जानिए, मेथी दाना के गुण और रोजाना भिगोकर खाने के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।