गंदा Smartphone झट से होगा साफ, बस इन बातों का रखें ध्यान- Smartphone Cleaning:
Girl in a jacket

गंदा Smartphone झट से होगा साफ, बस इन बातों का रखें ध्यान

Smartphone Cleaning: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। हम फोन को हर जगह इस्तेमाल करते हैं। फोन की गंदगी भले ही नजर न आए लेकिन इसमें हजारों बेक्टीरिया पनप सकते हैं। बहुत कम ऐसे यूजर्स होते हैं जो नियमित तौर पर फोन की साफ-सफाई करते हैं। यहां कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं। जो स्मार्टफोन क्लीनिंग के वक्त ध्यान रखनी चाहिए। आपके लिए यहां कुछ ऐसी टिप्स हैं जो Smartphone क्लीनिंग के वक्त बहुत काम आएंगी।

स्क्रीन पर ज्यादा दवाब न डालें

clean phone image

जब Smartphone की सफाई करें तो उसकी स्क्रीन पर ज्यादा दवाब नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने पर स्क्रीन टूट भी सकती है। हल्के हाथों से फोन की क्लीनिंग करें।

क्लीनिंग के वक्त फोन ऑफ हो

200306104018 phone clean lead

जब फोन की सफाई कर रहे हैं तो ध्यान रखें वह स्विच ऑफ होना चाहिए। कभी भी चार्जिंग वक्त फोन की क्लीनिंग नहीं करनी चाहिए

माइक्रोफाइबर क्लोथ का इस्तेमाल

f218d9ee2792 microfibre cloth 1

स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी नाजुक होती है। ऐसे में अगर उसे किसी भारी कपड़े से क्लीन करेंगे तो उसके डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। स्क्रीन को साफ करते वक्त हमें हमेशा माइक्रोफाइबर क्लोथ का यूज करना चाहिए।

अच्छे क्लीनर का करें यूज

Close up of woman hands cleaning smartphone with hand sanitizer and tissue

मार्केट में कई तरह के क्लीनर आते हैं। कुछ लोग हाई कॉन्ट्रास्ट वाले क्लीनर फोन को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जबकि ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी के क्लीन ही यूज करने चाहिए। ऐसा क्लीनर सिलेक्ट करें जिसमें आइसोप्रोपिल अल्कोहल की मात्रा कम से कम 70 प्रतिशत होनी चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।