सैमसंग S25 अलट्रा का लोगों को बेसब्री से इंतजार, मिल सकता है कार ‘क्रैश डिटेक्शन फीचर’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैमसंग S25 अलट्रा का लोगों को बेसब्री से इंतजार, मिल सकता है कार ‘क्रैश डिटेक्शन फीचर’

सैमसंग S25 अल्ट्रा का क्रैश डिटेक्शन फीचर

सैमसंग गैलेक्सी S25 अलट्रा सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। सैमसंग इस इंतजार को जल्द ही पूरा करने वाला है क्योंकि 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में S25 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। S सीरीज के इस स्मार्टफोन के इंतजार के साथ ही लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि इसमें क्या क्या नए फीचर मिल सकते है। इसके लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर यानी कि कार कि दुर्घटना का पता लगाने वाला फीचर मिल सकता है। यह एडवांस फीचर स्मार्टफोन के एक्सेलेरोमीटर और GPS जैसे डेडिकेटेड सेंसर से डेटा को एनालाइज करके किसी भी दुर्घटना का पता लगाएगा और तुरंत आपातकालीन सेवाओं की सूचना भी देगा।

कैसे काम करेगा ‘क्रैश डिटेक्शन फीचर’

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग S सीरीज के टॉप-ऑफ-द-लाइन स्मार्टफोन S 25 अल्ट्रा में ये फीचर दे सकती है। इसमें एक वर्चुअल कंपोजिट सेंसर शामिल किया जा सकता है जो इस फीचर को इनेबल करेगा। बता दे की यह फीचर ऐप्पल के आईफोन और गूगल के पिक्सेल स्मार्टफोन की तरह ही काम कर सकता है। लेकिन लेटेस्ट वन यूआई बिल्ड के साथ भी यह फीचर अभी एक्टिव नहीं है।

samsung galaxy s25 new leak design feature specification price news 114557909

क्या फीचर मिलेंगे S25 अलट्रा में

सैमसंग के S25 अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिल सकता है, जो 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित One UI 7 पर काम करेगा, जो बेहतरीन परफॉरमेंस और एक नया यूजर इंटरफेस को सुनिश्चित करेगा। S 25 अलट्रा में सैमसंग 200MP का कैमरा दे सकता है और अन्य कैमरों में 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फ्रंट कैमरे में 12MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और डिजाइन

गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। औऱ डिजाइन में गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में गोल कोने हो सकते है साथ ही स्मार्टफोन के वजन को कम करने के लिए टाइटेनियम फ्रेम पर कार्य किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।