भारत की जेन-जी जनरेशन तकनीक की जानकार बनती जा रही है।
46 प्रतिशत जेन-जी का कहना है कि उनके लिए स्मार्टफोन खरीदने में चिपसेट ज्यादा का चयन करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
लुक्स और प्राइस नहीं अब चिपसेट को देखकर नया स्मार्टफोन चुना जा रहा है।
यह ग्लोबली कनेक्टेड पीढ़ी है, जो तकनीक से जुड़ी है।
तकनीक के साथ ही जेन-जी की बढ़ती उम्मीदें केवल स्मार्टफोन तक ही सीमित नहीं हैं।
72 प्रतिशत जेन-जी का मानना है कि कनेक्टेड व्हीकल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते है।
बता दें कि करीब 4 में से 3 घंटे का समय स्मार्टफोन गेमिंग में देते है।