10000 रूपए सस्ते में ख़रीदे OPPO का 4 कैमरा वाला बेहतरीन फ़ोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10000 रूपए सस्ते में ख़रीदे OPPO का 4 कैमरा वाला बेहतरीन फ़ोन

नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए मार्किट में एक शानदार ऑफर आया है जिसमें उन्हें आपको हजारों रुपये की छूट मिलेगी।

Oppo Find X7 Ultra

OPPO अपने प्रीमियम फोन ‘Oppo Fnd X8 Pro’ को 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर बेच रहा है।

x8 pro blue

आपको इस फ़ोन की इतनी बढ़िया डील इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी, जहां से आप डायरेक्टली फ़ोन खरीद सकते है।

images 2024 12 04T123019.136

Oppo Fnd X8 Pro फोन 16GB+512GB वर्जन में आता है। इसमें आपको पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Oppo Find X8 Pro

इस फोन की ओरिजनल कीमत 1,09,999 रुपये है लेकिन 10,000 रुपये की छूट के बाद आप इसे 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह फोन और भी सस्ता मिल जाएगा, क्योंकि बैंक कार्ड ऑफर के तहत Oppo आपको 9,999 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से दे रहा है।

csm 20230518 08401574 97d62f177e

चुनिंदा बैंको के कार्ड पर आपको 9,999 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Oppo Find X8 1

साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,000 रुपये तक की बचत अलग से हो सकती है।

GcFJfnYWkAAbdF9 1731315763529 1731315775723

इसमें 50MP+50MP+50MP+50MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा है, 5910mAh की बैटरी और मीडियाटेक 9400 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।

OPPO Find X8 Pro 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।