BOULT Mirage स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, कीमत महज 1,799 रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BOULT Mirage स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, कीमत महज 1,799 रुपये

W1 1

1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग समेत 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए है। जिंक एलॉय फ्रेम और मैटेरिल स्ट्रैप ऑप्शन मौजूद है।
W
इस वाच की कीमत 2,199 रुपये है, लेकिन इसे लॉन्च के ऑफर में 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे IP67 रेटिंग दी गई है , जो इसे water resistant बनाती है।
W 5
इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.boultaudio.com और फ्लिपकार्ट पे खरीदा जा सकता है। आइनॉक्स स्टील, एम्बर ब्लू और कोल ब्लैक कलर में आता है।
W TINN
फिटनेस लवर्स के लिए बेस्ट है , इन-बिल्ट हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर के साथ आता है। रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग समेत 120 स्पोर्ट्स मोड। सिंगल चार्ज में यह 7 दिन तक की बैटरी लाइफ देता है
WATCHHH
ब्लूटूथ कॉलिंग और बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन मिलते है। इसके साथ ही कॉल्स, मैसेजेज और ऐप्स की नोटिफिकेशन मिलने की भी सुविधा मौजूद है, और इसमें फोरकास्ट, म्यूजिक प्लेयर और कैमरा कंट्रोलर भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।