Avoid These Mistakes Related To Geysers In Winter, Otherwise Big Loss Can Happen. - सर्दियों में गीजर से जुड़ी इन गलतियों से बचें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
Girl in a jacket

सर्दियों में गीजर से जुड़ी इन गलतियों से बचें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

geyser for kitchen

भारत में सर्दी आ गई है। ऐसे में लोग गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल करने लगे हैं (geyser for kitchen)। गीजर इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो गीजर खराब हो सकता है या बिजली का बिल बढ़ सकता है।

गीजर इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें: (geyser for kitchen)

  • गीजर में सॉफ्ट पानी का इस्तेमाल करें। हार्ड पानी में मिनरल और सॉल्ट होते हैं जो गीजर के अंदर चिपक जाते हैं और स्केल बना देते हैं। इससे गीजर की कार्यक्षमता कम हो जाती है और खराब भी हो सकता है।
  • गीजर को खाली टैंक में न चलाएं। गीजर के अंदर हीटिंग एलिमेंट पानी के साथ काम करते हैं। अगर गीजर खाली टैंक में चलाया जाए तो हीटिंग एलिमेंट खराब हो सकता है।
  • गीजर को लंबे समय तक ऑन न रखें। गीजर को लंबे समय तक ऑन रखने से बिजली का बिल बढ़ता है और गीजर खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
  • ध्यान रखें कि पानी पावर आउटलेट सॉकेट में न जाए। पानी सॉकेट में जाने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है और दुर्घटना हो सकती है।
  • गीजर का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रखें। इससे पानी ज्यादा गर्म नहीं होगा और बिजली की बचत होगी।

ये कुछ बातें हैं जो आपको गीजर इस्तेमाल करते समय ध्यान रखनी चाहिए। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने गीजर को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं और बिजली की बचत भी कर सकते हैं।geyser for kitchen

गीजर की लंबी उम्र और बेहतर प्रदर्श के लिए सुझाव

  • गीजर को नियमित रूप से साफ करें। गीजर के अंदर स्केल जमा होने से गीजर खराब हो सकता है।
  • गीजर को हर साल सर्विस कराएं। सर्विसिंग के दौरान गीजर के अंदर के सभी हिस्सों की जांच की जाती है और आवश्यक मरम्मत की जाती है।
  • गीजर के लिए सही साइज का खरीदें। गीजर का साइज आपके परिवार की जरूरतों के हिसाब से होना चाहिए। अगर गीजर का साइज बहुत छोटा होगा तो पानी गर्म होने में समय लगेगा और अगर साइज बहुत बड़ा होगा तो बिजली की खपत बढ़ जाएगी।

इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने गीजर को लंबे समय तक सुरक्षित और कुशल रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।