Apple जल्द लॉन्च करेगा MacBook Air, M4 चिपसेट मिलने की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apple जल्द लॉन्च करेगा MacBook Air, M4 चिपसेट मिलने की उम्मीद

MacBook Air में नया दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद

Apple ने कुछ दिनों पहले ही iPhone 16E को बाजार में लॉन्च किया था। अब Apple बाजार में एक और प्रोडेक्ट उतारने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि Apple अब MacBook Air को जल्द ही लॉन्च कर देगा। नया MacBook Air कई मायनों में खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें M4 चिपसेट, नया दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

macbookairm4launchdate17336627446921733662744992

Apple के MacBook Air में क्या होंगे फीचर

MacBook Air में कई नए फीचर मिलने की उम्मीद है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी MacBook Air के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। उम्मीद है कि MacBook Air में दो 13 और 15 इंच के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं डबल एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट, M4 चिपसेट और कई बड़े फीचर मिलने की उम्मीद है।

Mark Gurman का दावा

Mark Gurman ने सोशल मीडिया प्लेट्फार्म एक्स पर लिखा कि Apple जल्द ही MacBook Air को लॉन्च करने वाला है साथ ही कंपनी ने रिटेल, सेल्स और मार्केटिंग टीमों को तैयार करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।