Apple ने M3 प्रोसेसर के साथ नए IMac 24 Inch लॉन्च किए . - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apple ने M3 प्रोसेसर के साथ नए iMac 24 inch लॉन्च किए .

1 iphone
ऐपल ने Scary Fast इवेंट में नए 24-इंच iMac को अनवील किया है। इसकी कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है।
tinn iphone
इस मॉडल में 8-कोर सीपीयू, 8-कोर जीपीयू, 8 जीबी मेमोरी, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज और दो थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए है। मैजिक कीबोर्ड और मैजिक माउस भी इसी के साथ मिलता है।
3 iphone
यह Apple वेबसाइट पर pre order के लिए पहले से ही उपलब्ध है। 7 नवंबर से कंपनी की वेबसाइट, ऐपल स्टोर और ऐपल के ऑथराइज्‍ड रिसेलर्स पर इसकी सेल शुरू होगी।
5 iphone
4.5K रेजॉलूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस। वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3। 4 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट। 2 थंडरबोल्ट पोर्ट और गीगाबिट ईथरनेट सपोर्ट।
4 iphone
1080p फेसटाइम कैमरा और 6-स्पीकर सेटअप मिलता है आपको 24 inch iMac में। यह ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, पिंक, पर्पल, सिल्वर और येलो कलर में लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।