स्मार्टफोन शिपमेंट में साल 2024 में छह प्रतिशत का बढ़ावा हुआ है।
यह बढ़ावा टेक दिग्गज एप्पल और सैमसंग के भारत से बढ़ते निर्यात के कारण हुआ।
2024 में देश के स्मार्टफोन निर्यात में एप्पल और सैमसंग की कुल हिस्सेदारी 94 प्रतिशत रही।
दोनों ब्रांडों ने आयात पर निर्भरता कम करने और ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया था।
साथ ही भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का काफी विस्तार किया है।
देश में स्मार्टफोन विनिर्माण 2025 में दोहरे अंकों में बढ़ने की उम्मीद है ।
2025 स्थानीय वैल्यू एडिशन में भी वृद्धि होने की संभावना है।
बता दें कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स 2024 में सबसे तेजी से बढ़ने वाला निर्माता था।
टाटा की सालाना आधार पर 107 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
महंगी हो जाएंगी RENAULT की गाड़ियां, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत