AMAZFIT की स्मार्टवॉच लॉन्च, हार्ट रेट और टेंपरेचर की देगी जानाकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AMAZFIT की स्मार्टवॉच लॉन्च, हार्ट रेट और टेंपरेचर की देगी जानाकारी

Amazfit Active 2 में 160+ वर्कआउट मोड्स और BioTracker 6.0 PPG

Amazfit कंपनी ने Active 2 स्मार्टवॉच को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान स्मार्टवॉच को पेश किया। इस स्मार्टवॉच में कई नए फीचर औऱ शानदार लुक दिया गया है। स्मार्टवॉच में 1.32-इंच का डिस्प्ले, 160 से अधिक वर्कआउट के मोड्स और हार्ट रेट और स्लीप साइकल ट्रैकिंग को मापने के लिए स्मार्टवॉच में BioTracker 6.0 PPG बायोसेंसर भी दिया गया है।

rrramzafit17362499458591736249961563

सिंगल चार्ज पर चलेगी 10 दिन

नए फीचर औऱ शानदार लुक के साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टवॉच पर बड़ा दावा किया है। Amazfit कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार चार्ज पर 10 दिन तक चलेगी। उपभोक्ता की हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग डेटा को जानने के लिए यह Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल है।

स्मार्टवॉच की कीमत

Active 2 स्मार्टवॉच को लॉस  एंजिल्स में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में शोकेस किया गया था। स्मार्टवॉच को बेहतर फीचर के साथ स्मार्टवॉच दो वर्जन में पेश किया गया है। पहला सिलिकॉन स्ट्रैप वर्जन, दूसरा लेदर स्ट्रैप वर्जन। इनकी कीमत की बात करें तो, सिलिकॉन स्ट्रैप वर्जन की कीमत लगभग 8,600 रुपये से शुरू होती है, वहीं लेदर स्ट्रैप वर्जन की कीमत लगभग 11,100 रुपये शुरु होती है। Active 2 स्मार्टवॉच की डिलिवरी जनवरी के महिने शुरु हो सकती है ये स्मार्टवॉच फरवरी में ग्लोबल मार्केट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।