भारत में करीब 76% लोग AI का उपयोग करने को लेकर आश्वस्त हैं।
यह आंकड़ा वैश्विक औसत 46% से काफी अधिक है।
47 देशों के 48,000 लोगों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई।
भारत AI को अपनाने और विश्वास करने में ग्लोबल लीडर है।
97% भारतीयों ने बताया कि काम में AI का प्रयोग किया जा रहा है।
AI के बिना अपने टास्क को पूरा ना करने पर 67% लोगों ने जताई सहमती
AI का प्रशिक्षण और समझ अधिक है।
AI का उपयोग करने की क्षमता पर 78% भारतीयों को भरोसा है
Operation Sindoor: Rafale ने पाकिस्तान में दागी SCALP Missile, जानें खासियतें