जब से भीग जाए Iphone, तो न करें ये गलतियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब से भीग जाए iphone, तो न करें ये गलतियां

phone2

ऐपल अपने आईफोन के लिए iP68 रेटिंग देता है.

pexels designecologist 1398339

IP रेटिंग का मतलब हुआ कि फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है.

pexels tavarruk 1247509 2378138

हादसे के कारण कभी-कभार आईफोन में पानी जा भी सकता है.

pexels cottonbro 5077063

ऐपल ने बताया है कि फोन भीगने पर क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए.

pexels junior teixeira 1064069 2047901

ऐपल कहता है फोन सुखाने के लिए एक्सटर्नल हीट सोर्स यूज़ न करें.

pexels cottonbro 6890214

फोन के पोर्ट में रुई का टुकड़ा या पेपर टावल न डालें.

pexels tima miroshnichenko 6474485

ऐपल ने मना किया है कि भीगे हुए फोन को चावल के बैग में न डालें.

pexels lucanardone 3651803

इससे चावल के टुकड़े फोन पोर्ट में जा सकते हैं.

pexels cottonbro 4004130

ऐसा होने पर आईफोन हमेशा के लिए बेकार हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।