इस सेटिंग से अपनी भाषा में समझें कोई भी वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस सेटिंग से अपनी भाषा में समझें कोई भी वीडियो

इस सेटिंग से अपनी भाषा में समझें कोई भी वीडियो

pexels ivan samkov 5676740

कई बार क्रोम पर वीडियो सर्च करते समय अन्य भाषा में वीडियो आ जाती है। खासकर ये परेशानी इंग्लिश लैंग्वेज वीडियो में आती है क्योंकि फास्ट इंग्लिश सभी जल्द नहीं समझ पाते हैं

pexels cottonbro 6752323

ऐसे में हम आपको कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें करने के बाद आप जब भी वीडियो स्क्रॉल करेंगे तो उसके साथ आपकी भाषा में कैप्शन लिखे आए जाएंगे

pexels cottonbro 7350905

इससे आपको वीडियो समझने में आसानी होगी और बार-बार गूगल ट्रांसलेशन का सहारा भी नहीं लेना पड़ेगा

pexels karolina grabowska 5908821

इस ट्रिक को फॉलो करने के लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप में क्रोम ओपन करना होगा। इसके बाद राइट कॉर्नर पर बनी थ्री डॉट पर क्लिक करें। यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें

pexels fotios photos 16368540

इसके बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे ऑप्शन में आपको थोड़ा नीचे आने पर एक्सेसिबिलिटी दिखेगा, इसपर क्लिक करें। यहां आपको लाइव कैप्शन लिखा दिखेगा उसे इनबेल करें

pexels pramodtiwari 14853525

हिंदी भाषा सलेक्ट करें ये करने के बाद आपको नीचे लाइव ट्रांसलेशन का फायदा भी मिल जाएगा। आप इसे ऑप्शन को भी इनबेल करें

pexels cottonbro 4065864

इससे आप जब भी कोई भी वीडियो देखेंगे तो सारी वीडियो साथ-साथ ट्रांसलेट होती रहेगी और आप कैप्शन की मदद से वीडियो को आसानी से समझ सकेंगे

pexels leeloothefirst 5428831

यूट्यूब पर लैंग्वेज बदलने के लिए सेटिंग पर जाएं, ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद लोकेशन और ऐप लैंगवेज के ऑप्शन पर जाएं

pexels polina zimmerman 3747573

यहां पर आप लोकेशन और लैंगवेज सलेक्ट करने के साथ ही सेव भी कर सकते हैं। जब आप यूट्यूब वीडियो प्ले करेंगे तो आप उसे अपनी भाषा में सुन सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।