सर्दियों के आते ही पंखों का इस्तेमाल बंद हो जाता है
कुछ महीनों के लिए सीलिंग फैन बंद रहते हैं
ऐसे में जब आप सीलिंग फैन का यूज नहीं करते तो आप ये काम जरुर करें
ताकि अगली गर्मी में भी सीलिंग फैन आपको ठंडी हवा दें
पंखे पर धूल जम जाती है, इसे सूखे कपड़े या ब्रश का उपयोग कर साफ करें
पंखे के ब्लेड्स के एंगल को चेक करें ताकि हवा सही तरीके से नीचे आए
पंखा चलने के दौरान उसकी स्क्रूज़ ढीली हो सकती हैं, ऐसे में स्क्रूज़ टाइट करें
पंखों की मोटर को लुब्रिकेट करें, इससे पंखें की परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी