Zomato या Blinkit किसके डिलीवरी पार्टनर कमाते है ज़्यादा पैसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zomato या Blinkit किसके डिलीवरी पार्टनर कमाते है ज़्यादा पैसा

आज कल ऑनलाइन ग्रॉसरी और फूड ऑर्डर करना काफी आसान हो गया है।

cropped zomato and blinkit 1

मार्किट में नई नई ऑनलाइन साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म आ गए है जो आपको साड़ी सर्विस देते है।

cropped zomato pics

इन कंपनियों में ऑर्डर की डिलीवरी देने का काम डिलीवरी पार्टनर्स करते हैं और कस्टमर्स को ऑर्डर देने की वजह से इनकी कमाई होती है।

25062022 zomato22834606m

लेकिन क्या आप जानते हैं, कि जोमैटो और ब्लिंकिट में किसके डिलीवरी पार्टनर्स सबसे ज्यादा कमाई करते हैं।

6694e1108ad21 zomato is likely to report an overall revenue of rs 3 960 crore in the june quarter

ब्लिंकिट, जोमैटो की ही पार्टनर कंपनी है, जो इंस्टेंट डिलीवरी करती है, जबकि जोमैटो फूड डिलीवरी सर्विस देता हैं।

5c7ccc6355ef89919794062579665f9c1681538285010539 original

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकिट जैसे इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म के डिलीवरी पार्टनर्स जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के मुकाबले ज्यादा कमाई करते हैं।

188553 zomato uters

जोमैटो जैसी सर्विस के डिलीवरी पार्टनर्स 18,595 रुपये, जबकि ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म के डिलीवरी पार्टनर्स 21,402 रुपये तक कमाते हैं।

zomato reuters 1718154317

ब्लिंकिट में 10-15 मिनट और जोमैटो में 30-40 मिनट में डिलीवरी होती है। ब्लिंकिट में कम दूरी और कम समय की वजह से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर हो जाते हैं इसलिए इनके डिलीवरी पार्टनर ज़्यादा कमा लेते है।

images 88Zomato E bikes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।