Zero Down Payment Loan : कार खरीदने का सबसे आसान तरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zero down payment Loan : कार खरीदने का सबसे आसान तरीका

आप जब भी कार लोन पे खरीदते है , हमेसा आपसे बैंक 5% से 15 % car  का पैसा गाड़ी खरीदते समय मांगती है , जिसे हम डाउन पेमेंट कहते है। पर बहुत सारे लोग कार तो खरीदना चाहते है पर , डाउन्पेमेट करने के लिए उनके पास पैसा नहीं होता , यही कारण है की कई लोग कार नही खरीद पाते है पर आपको बता दे बैंक zero डाउन्पेमेंट लोन भी देती है ।
Screenshot 1 12
क्या है जीरो Down payment कार लोन
Zero down payment बैंक लोन उसे कहते है जब पूरे लोन को भरने की जिमेदारी बैंक लेती हो और ग्राहक को कोई भी payment नही करना हो । ऐसे बहुत सारे बैंक है जो 100% फाइनेंस देते है । पर हां अगर आप कोई एक्स्ट्रा कार एक्सेसरी लगवाते हैं, तो इसकी कीमत कार फाइनेंसिंग द्वारा 100% कवर नहीं की जाएगी , इसे आपको खुद देना होगा। सबसे जरुरी बात जीरो Down payment लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए , अगर क्रेडिट स्कोर अगर कम रहता है तो , यह लोन आपको नहीं मिलेगा।
Car Finance min scaled 1
आवश्यक दस्तावेज़

  • आईडी प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
  • पते का प्रमाण: आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, उपयोगिता बिल (फोन बिल, बिजली बिल, आदि), पैन कार्ड, आदि।
  • आय प्रमाण: प्रमाणित लाभ और हानि विवरण, पिछले दो वर्षों का आईटीआर, पिछले तीन महीनों की भुगतान पर्ची।
    पहले के लोन या गाड़ी के दस्तावेज, जैसे की आपके पुरानी गाड़ी की RC और loan एग्रीमेंट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।