EV कार की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
लोग पट्रोल-डीजल से ज्यादा EV कार को खरीदना पसंद कर रहे है।
MP में EV कार के प्रचलन को बढावा देने के लिए प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इलेक्ट्रिक कार के लिए EV POLICY 2025 का ड्राफ्ट तैयार कर दिया है।
EV POLICY 2025 के तहत EV कार चालकों को MP में एक वर्ष तक पार्किंग का शुल्क नहीं देना होगा।
पार्किंग शुल्क की छूट के साथ EV कार खरीदने पर सब्सिडी भी दी जाएगी।
MP में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के प्रचलन को कम करने के लिए 25 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली गाड़ियों पर टैक्स बढ़ा दिया है।
मध्यप्रदेश के पांच शहरों को EV सिटी के आधार पर विकसित किया जाएगा।
MP में EV कार के लिए 5 वर्ष तक लागू रहेगी पॉलिसी 2025
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली EV कार MG की WINDSOR है।