कई बार ऐसा होता है जब हमें पुराने मेल की जरूरत रहती है
जिसमें कई मेल्स में से 3 से 4 साल पहले का मेल निकालना मुश्किल हो जाता है
लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है
आपको मेल्स सेक्शन में जाकर बस सर्च करना होगा
पुराना मेल ढूंढने के लिए आपको सर्चबार में ‘older_than:4y’ लिख कर सर्च करना है
इसके बाद सारे 4 साल पुराने मेल्स खुल जाएंगे
आपको इसमें जो भी ओपन करना है वो आप कर सकते हैं
इसी तरह से आप 3, 5 या इससे पुराना मेल भी ढूंढ सकते हैं