Paytm पर अब बिना PIN डालें UPI पेमेंट कर सकेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Paytm पर अब बिना PIN डालें UPI पेमेंट कर सकेंगे आप

Paytm एक फेमस डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, भारत में करोड़ों लोग UPI पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

paytm

हाल ही में Paytm ने एक नया फीचर लांच किया है, जिसकी मदद से आप बिना PIN डाले UPI पेमेंट कर सकेंगे।

image 2024 11 25T183016.690

यह फीचर सिर्फ Paytm UPI लाइट यूजर्स के लिए है।

upi 1 1730609401

यह सर्विस आपको बिना PIN डाले ऑनलाइन UPI पेमेंट करने की इजाजत देती है।

paytm makes one tap payments possible with upi lite online digital payments 1677661869741

Paytm ने UPI लाइट के लिए ‘ऑटो टॉप-अप फीचर’ लॉन्च किया है, यह आपके UPI लाइट अकाउंट में बैलेंस एड करना आसान बना देगा।

images 81

जब ऑटो टॉप-अप फीचर एक्टिव होगा, तो इससे Paytm UPI लाइट में आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटकर अपने आप जमा हो जाएंगे।

images 82

आप बिना पिन डाले एक बार में 500 रुपये तक की पेमेंट कर सकेंगे। साथ ही आप इससे एक दिन में केवल 2,000 रुपये तक की पेमेंट कर सकेंगे।

paytm upi lite 2024 05 c4b5f7e6e6d55e1ab01e0f0b63e99808

UPI लाइट में 2,000 रुपये से ज्यादा जमा नहीं होंगे, एक दिन में केवल 5 बार ही बैंक अकाउंट से पैसे एड किए जा सकते हैं।

110113669

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।