Instagram पर आसानी से देख सकते है लाइक पोस्ट और रील्स की हिस्ट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Instagram पर आसानी से देख सकते है लाइक पोस्ट और रील्स की हिस्ट्री

इंस्टाग्राम पर फीड रिफ्रेश होते ही कई बार हमारी पसंदीदा रील्स या पोस्ट गायब हो जाती हैं, जिससे हमे कई बार परेशानी हो जाती है।

photo 1633675254386 dc5bb4279d56

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, कुछ आसान ट्रिक्स से आप अपने लाइक किए गए पोस्ट और रील्स कभी भी देख सकते हैं।

images 2024 11 29T131153 837

इंस्टाग्राम में माई एक्टिविटी” सेटिंग के जरिए आप अपनी लाइक की हुई सभी पोस्ट्स को एक जगह पर देख सकते हैं।

Instagram File Photo

इंस्टाग्राम पर तीन लाइन वाले सिंबल को क्लिक करें उसके बाद “माई एक्टिविटी” के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको और भी कई ऑप्शन शो होंगे।

images 2024 11 29T131207.617

माई एक्टिविटी में जाने के बाद “लाइक्स” के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको अलग- अलग कैटेगरी में सभी लाइक की गई पोस्ट्स और वीडियो मिल जाएंगी।

instagram likes 0

आपने जिन रील्स और फोटो पर लाइक किया होगा, उन पर क्लिक करके उसे दुबारा देख सकते है।

instagram history

अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी सर्च हिस्ट्री न देखे, तो “माई एक्टिविटी” में जाएं और “रीसेंट सर्च” ऑप्शन सलेक्ट कर दें।

51ac9553397294f331fa2d24a2b02d6b1684663473899601 original

रीसेंट सर्च में “ऑल” पर क्लिक करें और कन्फर्म करें, इसके बाद आपकी सर्च हिस्ट्री तुरंत क्लियर हो जाएगी।

images 2024 11 29T131250 683instagram 1700015309

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।