8 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे ये CNG कारें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

8 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे ये CNG कारें

अगर आप भी किफायती दाम में शानदार फीचर्स वाली कार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

alto cng 1600885563

हम आपको 3 ऐसी CNG कारों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 8 लाख से कम है और उनके फीचर्स शानदार हैं।

नए साल से पहले लगभग सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

आइए आपको 8 लाख की रेंज वाली सीएनजी कारों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप खरीद सकते है।

front left side 47

Tata पंच की CNG कार कम बजट में आने वाली शानदार कारों में से एक है। यह एक किलोग्राम CNG में 26.99 किलोमीटर का माइलेज देती है।

आपको बता दे की Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत 7.22 लाख रुपये है।

tata punch cng 1691134905

हुंडई ऑरा कार भी कम बजट में एक शानदार ऑप्शन है। इस CNG कार की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम कीमत 7.48 लाख रुपये है।

9233853 maruti s presso

मारुति सुजुकी सेलेरियो कार भी CNG सेगमेंट की एक शानदार कार है।

इस कार की शुरुआती कीमत 6.73 लाख रुपये है और यह कार 34.43 किलोमीटर का माइलेज देती है।

1 maruti suzuki celerio limited edition launched in india with new kit and changesToyota Fortuner pic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।