यामाहा ने भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक उतार रखी है अब कंपनी ने नई हाइब्रिड बाइक FZ-S Fi को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
इस बाइक में कई खास फीचर और मॉडर्न तकनीक के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी भी दी गई है।
इस बाइक की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.45 लाख रखी गई है।
यामाहा ने बाइक में एयरोडाइनामिक लुक देने के लिए टैंक कवर, एयर इंटेक और फ्रंट टर्न सिग्नल जैसे नए फीचर दिए गए है।
इंजन की बात करें तो FZ-S Fi में 149cc का इंजन दिया गया है दमदार इंजन के साथ ही स्टार्ट करने और रोकने के लिए sss तकनीक और smg को भी शामिल किया गया है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए TBT, गूगल मैप, Navigation दिए गए है।
FZ-S Fi में बेहतर लुक के साथ ही सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है।
कंपनी ने इसमें 17 इंच के टायर, monoshoc सस्पेंशन, ABS, डिस्क ब्रेक, पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक दिये गए है।
यह बाइक दो बेहतर कलर विकल्प के साथ 1.45 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत में खरीद सकते है।
NOTHING के Phone 3a और Phone 3a Pro की Sale शुरू, जानें Offers और कीमतें