Youtube Channel Terminated Reason: Youtube पर की ये गलती तो मेहनत सारी चली जाएगी पानी में और टर्मिनेट हो जाएगा चैनल
Girl in a jacket

Youtube पर की ये गलती तो मेहनत सारी चली जाएगी पानी में और टर्मिनेट हो जाएगा चैनल

Youtube Channel Terminated Reason

Youtube Channel Terminated Reason: यूट्यूब पर हर तरह का कंटेंट देखने के लिए मिल जाता है। यहां तक की ये कई लोगों की अच्छी कमाई का भी जरिया भी है। इन्हीं लोगों को देखकर अन्य लोग भी यूट्यूब पर कंटेंट बनाने लगते हैं। लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि कई कंटेंट क्रिएटर का अकाउंट यूट्यूब टर्मिनेट कर देता है।

Youtube Channel Terminated Reason
Source-Pexels

इंटरनेट की बदौलत लोगों को दुनियाभर की जानकारी हासिल करना और अन्य लोगों से जुड़ने का अच्छा अवसर मिला है। लेकिन जब भारत में सभी के पास सस्ता इंटरनेट आया तो मानो ए

क क्रांति ही आ गई। क्योंकि आज के समय में शहर से लेकर गांव तक सभी लोगों के पास इंटरनेट (Youtube Channel Terminated Reason) की सुविधा है। इसी के चलते जो लोग घर पर ही काम करते हैं वह भी घर पर बैठे हुए अपनी वीडियो बनाकर या क्रिएटिविटी को दिखाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं।

फेमस होने के बाद, अच्छे व्यूज मिलने के बाद कई लोगों की इससे अच्छी कमाई भी होती है। लेकिन कुछ गलतियों के कारण लोगों के अकाउंट टर्मिनेट भी हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है?

यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस

Youtube Channel Terminated Reason: यूट्यूब चैनल पर आप कंटेंट पोस्ट करते हैं या फिर बाहर से वीडियो बनवाते हैं तो आपको इसकी कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इन गाइडलाइंस के मुताबिक आप अपने चैनल के लिए हिंसक या आपत्तिजनक (Youtube Channel Terminated Reason) सामग्री,, स्पैम, नफरत फैलाने वाला कंटेंट, यौन सामग्री या बाल सुरक्षा का उल्लंघन, भ्रामक या धोखाधड़ी से संबंधित वीडियो, कॉपीराइट का उल्लंघन और किसी दूसरे वीडियो के म्यूजिक या कंटेंट का इस्तेमाल बिना अनुमति के नहीं कर सकते।

Youtube Channel Terminated Reason
Source-Pexels

क्यों यूट्यूब करता है चैनल टर्मिनेट?

यूट्यूब आपके चैनल को टर्मिनेट क्यों करता है। इसका जवाब साफ है, अगर आप इसकी कम्युनिटी (Youtube Channel Terminated Reason) गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते हैं तो इससे आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक्स आती है तो उस चैनल को यूट्यूब टर्मिनटे कर सकता है। नकली सब्सक्राइबर, व्यूज, या लाइक बढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर या बॉट्स का इस्तेमाल करने पर भी चैनल टर्मिनेट हो सकता है।

यूट्यूब चैनल को ऐसे रखें सेफ

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर कोई स्ट्राइक आई है तो इसका जवाब विस्तार से तुरंत दें। इसके अलावा जिस वजह से आपके चैनल पर स्ट्राइक (Youtube Channel Terminated Reason) हुई है, उसका जानने के बाद दोबारा वैसी गलती करने से बचें। चैनल गलती से टर्मिनेट हो जाने पर आप YouTube से अपील कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको YouTube की टीम से कॉन्टैंक्ट करके बताना होगा कि टर्मिनेशन गलतफहमी के कारण हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।