आखिर क्यों बनता है फ्रीजर में बर्फ का पहाड़? इन 4 टिप्स से करें ठीक- Fridge Tips
Girl in a jacket

आखिर क्यों बनता है फ्रीजर में बर्फ का पहाड़? इन 4 टिप्स से करें ठीक

Fridge Tips: कुछ ही दिनों में गर्मी का सीजन आ जाएगा। इस मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। ऐसे में कुछ लोग फ्रिज के फ्रिजर में जमने वाले बर्फ के पहाड़ से परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से तंग आ चुके हैं तो तो यहां हम आपको 4 ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे फ्रिज में जमने वाले पहाड़ से आप छुटकारा पा सकते हैं।

फ्रीजर का तापमान करें सेट

frozen ice2

अगर आपके फ्रीजर में बर्फ ज्यादा जम रही है, तो उसका तापमान -18 डिग्री फारेनहाइट पर सेट करें। अगर आपका फ्रीजर इस तापमान से ऊपर सेट है, तो इसे कम कर दें। वरना फ्रिज में जरूरत से ज्यादा बर्फ जमने लगेगी।

फ्रिज को ​बार-बार न खोलें

frozen ice1

अगर आपके फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम रही है, तो हो सकता है कि उसमें ज्यादा नमी हो। नमी को फ्रिज में न जाए इसके लिए दिन में कम से कम फ्रिज ओपन करें। दरअसल, आप जब भी फ्रिज ओपन करते हैं, तो उसमें गर्म हवा अंदर आती है, जो अंदर की ठंडी हवा के साथ मिलकर नमी पैदा करती है और बाद में यह बर्फ में बदल जाती है।

फ्रीज को रखें साफ

freezer resized 56a4ec2d5f9b58b7d0d9ed9b

ज्यादातर फ्रिज के सरफेस में एक नली होती है, जो पानी निकालती है। ऐसे में अगर यह नली बंद हो जाए, तो आपकी फ्रिज में बर्फ जमा हो सकती है। इससे बचने के लिए जरूरी है, तो इसे नियमित रूप से साफ करते रहें और गंदगी को बाहर निकाल दें।

फ्रीजर में रखें ज्यादा सामान

frozen ice

फ्रीजर में बर्फ को जमने से रोकने के लिए इसमें ज्यादा सामान भर कर रखें। दरअसल, फ्रीजर में जितनी ज्यादा जगह होती है, उसमें उतनी ही ज्यादा नमी बनती है, जो समय के साथ ठंड या बर्फ में बदल जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।