महंगी, लग्जरी कार सभी को आकर्षित करती हैं। लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है
पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी Rolls Royce किसे पास है?
पहले बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी कार Rolls Royce La Rose Noire Droptail है
फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो इस कार की कीमत 249.48 करोड़ रुपये हैं
रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल के मालिक का नाम ऑफिशियली अनाउंस तो अभी तक नहीं हुआ है
कैलिफोर्निया के पेबल बीच में एक निजी समारोह के दौरान रॉल्स-रॉयस को इसके मालिक को सौंपा गया था
इस कार का मालिक एक बिलिनियर है, जिसके नाम की जानकारी नहीं दी है
रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल महज 4.8 सेकंड में 0 से 97 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है
बता दें कि इस कार की अधिकतम स्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है