साल 2023 में WhatsApp ने लॉन्च किए यह टॉपक्लास फीचर्स- Whatsapp Features
Girl in a jacket

साल 2023 में WhatsApp ने लॉन्च किए यह टॉपक्लास फीचर्स

Whatsapp Features: WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। एक दूसरे से बात करने के लिए आज कल WhatsApp सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऐप है। इस साल WhatsApp ने कई फीचर्स यूजर्स के लिए पेश किए हैं। जिन्होंने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया है। आइए जानते हैं इस साल कौन-कौन से अपडेट व्हाट्सएप यूजर्स को मिले हैं।

HIGHLIGHTS

  • WhatsApp ने कई फीचर्स यूजर्स के लिए पेश किए
  • WhatsApp ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया
  • WhatsApp ने इस साल यूजर्स की सिक्योरिटी का ध्यान रखा

एचडी फोटो शेयरिंग फीचर

63bee226ba56ff3a7a7e3da7 Whatsapp 1

WhatsApp पर एचडी फोटो भेजने के लिए पहले डॉक्यूमेंट ही एक ऑप्शन था। लेकिन अब ये काम बहुत कम झंझट के यूजर्स कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर स्टोरेज एंड डाटा वाले ऑप्शन में सेटिंग करनी होती है।

इंडिविजुअल चैट लॉक फीचर

WhatsApp about 1

व्हाट्सएप ने इस साल यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इंडिविजुअल चैट लॉक फीचर पेश किया। इस फीचर की मदद से किसी भी चैट को लॉक किया जा सकता है।

मैसेज एडिटिंग फीचर

WhatsApp Channels Header 1

पहले अगर किसी के पास कोई गलत मैसेज सेंड होता था तो उसे डिलीट करने करने का ही एक ऑप्शन होता था। लेकिन अब यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी हेल्पफुल साबित हुआ है।

वॉइस स्टेट्स अपडेट

107294694 1693511451940 GettyImages 1246568384 scaled

व्हाट्सएप यूजर्स को अपने स्टेट्स पर साझा करने के लिए ऑडियो का विकल्प इसी साल मिला है। पहले सिर्फ वीडियो और फोटो ही यहां साझा कर पाते थे। लेकिन अब यूजर्स वॉइस मैसेज भी स्टेट्स पर अपडेट कर सकते हैं।

एक डिवाइस में मल्टीपल अकाउंट

12 11 2022 whatsapp 222 23199861 1

पहले यूजर्स एक डिवाइस में एक ही अकाउंट इस्तेमाल कर पाते थे। लेकिन इस साल आए अपडेट में यूजर्स को एक ही डिवाइस में मल्टीपल व्हाट्सएप चलाने की सुविधा मिली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।