WhatsApp Update: WhatsApp में आया नया फीचर, अब आसानी से ढूंढ सकते हैं ग्रुप
Girl in a jacket

WhatsApp में आया नया फीचर, अब आसानी से ढूंढ सकते हैं ग्रुप

WhatsApp Update

WhatsApp Update: WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और नया फीचर रोल आउट किया है। वाट्सऐप यूजर्स को अब अपने खास लोगों को कॉन्टैक्ट में सर्च नहीं करना होगा। इस फीचर को Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

Highlights

  • WhatsApp में आया ‘फेवरेट’ वाला नया फीचर
  • यूजर्स को ऐसे मिलेगा फायदा
  • यहां जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। इससे ग्राहकों को आसानी से उन लोगों और ग्रुप्स को ढूंढ सकते हैं जो उनके लिए जरूरी हैं। ये नया फीचर यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को फेवरेट के तौर पर ऐड करने की इजाजत देता है, जिससे वे चैट को ज्यादा तेजी से फिल्टर कर सकते हैं। इसके अलावा, फेवरेट फिल्टर को वॉट्सऐप पर कॉल टैब तक भी एक्सटेंड दिया गया है, ताकि यूजर्स अपने परिवार या दोस्तों को स्पीड-डायल कर सकें। कंपनी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में यह नया फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

एडिशनल चैट फिल्टर के तौर पर काम

WhatsApp का ये नया फीचर एक एडिशनल चैट फिल्टर के तौर पर काम करता है, जो फेवरेट के तौर पर ऐड किए गए मैसेज को छोड़कर सभी कन्वर्सेशन्स को हाइड कर देता है। चैट फिल्टर इस साल अप्रैल में पेश किए गए थे, जिससे यूजर्स सभी मैसेज को देख सकते हैं, अनरीड मैसेज को फिल्टर कर सकते हैं या केवल ग्रुप चैट्स को डिस्प्ले कर सकते हैं। फिलहाल, इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है कि ‘फेवरेट’ फिल्टर लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और ब्राउजर वर्जन में आएगा या नहीं


WhatsApp पर ईजी स्टेप

  • सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और अपनी चैट स्क्रीन पर जाएं। अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को मैनेज करने के लिए ‘फेवरेट’ फिल्टर को ढूंढें और सेलेक्ट करें।
  • इसी तरह वॉट्सऐप के भीतर कॉल्स टैब पर जाएं और अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को ऐड करने के लिए Add favourite पर टैप करें।
  • इसके बाद लिस्ट से उन कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप फेवरेट्स में ऐड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप कर वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद Settings > Favourites > Add to Favourites पर नेविगेट करें. इसके बाद अपने अपने कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को फेवरेट लिस्ट सूची में ऐड करने के लिए अपने सेलेक्शन को कंफर्म करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।