WhatsApp Custom Lists: व्हॉट्सऐप पर बना सकेंगे कस्टम लिस्ट, जानें क्या है ये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WhatsApp Custom Lists: व्हॉट्सऐप पर बना सकेंगे कस्टम लिस्ट, जानें क्या है ये

WhatsApp Custom Lists: व्हॉट्सऐप पर बना सकेंगे कस्टम लिस्ट, जानें क्या है ये

WhatsApp8

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम करती रहती है और समय-समय पर ऐप में नए-नए फीचर्स जुड़ते रहती हैं

WhatsApp

अब हाल ही में ऐप में यूजर्स के लिए नए WhatsApp Custom Chat Lists फीचर को लॉन्च किया है

WhatsApp4

आपके पास भी कई लोग व्हॉट्सऐप से कनेक्ट होंगे। ऐसे में हर बार अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट से बात करने के लिए उनका नाम सर्च करना पड़ता थोड़ा बोरिंग लगता है

WhatsApp3

लेकिन अब कंपनी के नए फीचर्स के मुताबिक आप ऐप में एक कस्टम चैट लिस्ट तैयार कर पाएंगे और इस लिस्ट को जो मर्जी चाहे नाम दे सकेंगे

WhatsApp6d

व्हॉट्सऐप कस्टम चैट लिस्ट फीचर के बाद आप लोगों को ये फायदा होगा कि आप जल्दी से उन ग्रुप्स और इंडीविजुअल चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे जिनसे आप सबसे ज्यादा बातें करना पसंद करते हैं

WhatsApp9

व्हॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर के रोलआउट की जानकारी दी है। ये लेटेस्ट WhatsApp Feature ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है। इस कारण ये फीचर्स यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है

WhatsApp6

ये फीचर आपको फैमिली, दोस्तों और ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग लिस्ट बनाने में हेल्प करेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं

WhatsApp 9

इस लिस्ट को क्रिएट करने के लिए पहले फिल्टर टैब में + आइकन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद लिस्ट को नाम दें और फिर जितने मर्जी चाहे ग्रुप्स और कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट में एड करें

WhatsApp7

अभी आपको व्हॉट्सऐप में ऑल, अनरीड, ग्रुप्स और फेवरेट टैब नजर आते हैं, इस फीचर के आने के बाद आपको नई लिस्ट भी इसी के साथ शो होने लगेगी। उम्मदी की जा रही है कि ये फिल्टर जल्द यूजर्स को मिल सकेंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।