Earbuds और Airpods के बीच क्या है अंतर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Earbuds और Airpods के बीच क्या है अंतर?

एयरपॉड्स और ईयरबड्स का इस्तेमाल तो काफी लोग करते हैं

लेकिन इन दोनों के बीच का अंतर बहुत कम लोगों को ही मालूम है

दरअसल, ईयरबड्स को चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं

जबकि एयरपॉड्स को चार्ज करना पड़ता है

pexels picjumbo com 55570 210662

वहीं, एयरपॉड्स की तुलना में ईयरबड्स काफी सस्ते होते हैं और एयरपॉड्स काफी महंगे होते हैं

pexels cottonbro 6889215

दोनों में साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें बड़ा अंतर है

ईयरबड्स की तुलना में एयरपॉड्स अच्छा बेस रिस्पांस देता है

इसके अलावा, एयरपॉड्स और ईयरबड्स के डिजाइन और कंफर्ट में भी अंतर है

ईयरबड्स वायर के साथ आता है. वहीं, एयरपॉड्स वायरलेस होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।