IPhone और Android के कैमरे में क्या है फर्क? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

iPhone और Android के कैमरे में क्या है फर्क?

iPhone और Android के कैमरे में क्या है फर्क?

pexels igchandankumar 16442035

आईफोन का कैमरा सॉफ्टवेयर एप्पल के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होता है जबिक एंड्रॉइड फोन में गूगल का कैमरा सॉफ्टवेयर होता है

pexels kenejd spahiu 160657353 10914594

आईफोन में कैमरा सेंसर और लेंस एप्पल के अपने डिजाइन किए हुए होते हैं, वहीं एंड्रॉइड फोन में विभिन्न निर्माताओं के कैमरा सेंसर और लेंक होते हैं

pexels geri tech 3769679 14770615

आईफोन में एप्पल कंपनी की अपनी प्रोसेसिंग तकनीक होत हैं, जबकि फोटो की क्वालिटी में सुधार करती है

pexels debraj roy 282189167 13780425

आईफोन में OIS टेक्नॉलॉजी होती है, ये कैमरा शेक को कम करती है साथ ही बेहतर फोटो क्वालिटी देती है

pexels gentcreate 18423742

आईफोन में पोर्टेट मोड होता है, ये बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है साथ ही सब्जेक्ट को उभारता है

pexels nandhukumar 6639420

आईफोन का नाइट मोड, कम रोशनी में भी बेहतर फोटो क्वालिटी देता है। आईफोन से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं

iphone 16 dgdfh

इन सभी अंतरों की वजह से आईफोन का कैमरा एंड्रॉइड फोन से अलग होता है

56ujtj

लेकिन कई एंड्रॉइड फोन भी अच्छी कैमरा क्वालिटी देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।