What Is Digital Arrest : क्या होता है Digital Arrest, कैसे है ये खतरनाक? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

What is Digital Arrest : क्या होता है Digital Arrest, कैसे है ये खतरनाक?

क्या होता है Digital Arrest, कैसे है ये खतरनाक?

pexels tima miroshnichenko 6266503

Digital Arrest शब्द काफी समय से खबरों में बना हुआ है। इसका मतलब होता है कि साइबर अपराधाी या अन्य डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति की गोपनीय जानकारी हासिल कर उसका दुरुपयोग करता है

pexels leeloothefirst 7247416

साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर नकली प्रोफाइल बनाकर लोगों से दोस्ती करते हैं। फिर उनकी निजी जानकारी लेकर ठगी करते हैं। बता दें कि ये अपराधी अक्सर फेक ऑफर्स या फिर नकली योजनाओं का झांसा देते हैं

pexels sora shimazaki 5935791

ये अपराधी ईमेल, मैसेज या वेबसाइट के जरिए लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड आदि को चुरा लेते हैं। इसके लिए असली वेबसाइट की तरह दिखने वाली नकली वेबसाइट का यूज करते हैं

pexels tara winstead 7111955

अपराधी नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट्स बनाते हैं या असली वेबसाइट्स पर नकली ऑफर्स को प्रोमोट करेत हैं। ऐसे में लोग फर्जी प्रोडक्ट्स के लिए पेमेंट्स करते हैं और उन्हें कुछ नहीं मिलता है

pexels tima miroshnichenko 6266696

कई बार अपराधी किसी व्यक्ति की गोपनीय जानकारी या फोटो चुराकर उसे ब्लैकमेल करते हैं। इसे साइबर बुलिंग भी कहते हैं

pexels anete lusina 5240544

अपराधी यूपीआई और ई-वॉलेट का गलत इस्तेमाल करके लोगों के पैसे ठगते हैं। जैसे फर्जी लिंक या क्यूआर कोड भेजकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं

pexels sora shimazaki 5935788

अपराधी झूठे लॉटरी, इनाम या निवेश स्कीम का लालच देकर लोगों से पहले पैसे एडवांस में ले लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं

pexels mikhail nilov 6963103

ठगी से बचने के लिए डिजिटल जीवन में सुरक्षा के उपाय अपनाएं। मजबूत पासवर्ड, दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।