बिना फोन के इस्तेमाल करना है WhatsApp, इस ट्रिक को करें फॉलो- WhatsApp Trick
Girl in a jacket

बिना फोन के इस्तेमाल करना है WhatsApp, इस ट्रिक को करें फॉलो

WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि अगर फोन घर पर ही छूट जाए तो भी ऑफिस में WhatsApp को लॉग-इन किया जा सकता है। जी हां आप बिना फेन का इस्तेमाल लिए व्हॉट्सऐप चला सकता है। इसके लिए आपको बस एक आसान तरीका फॉलो करना होगा। आइए इस ट्जारिक के बारे में जानते हैं।

इस तरीके से करें लॉग-इन

thumb 2

ये सीक्रेट तरीका तभी पूरा हो सकता है, जब घर पर आपके फोन को यूज करने के लिए घर का सदस्य मौजूद हो। बिना घर के सदस्य के ये तरीका काम नहीं आएगा। आपको बस ऑफिस जाकर लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर किसी भी ब्राउजर में WhatsApp Web को ओपन करना होगा। व्हॉट्सऐप वेब को ओपन करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ लिंक विद फोन नंबर का ऑप्शन नजर आएगा।

WhatsApp Android apps

लिंक विद फोन नंबर पर टैप करने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको आपका WhatsApp नंबर को डालना होगा। जैसे ही आप व्हॉट्सऐप नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपको स्क्रीन पर कोड दिखाई देगा। आपके फोन पर नोटिफिकेशन पैनल में व्हॉट्सऐप नोटिफिकेशन आया होगा, इस कोड को घर पर जो भी सदस्य है उन्हें बताना होगा।

Ireland WhatsApp 0 1633196401578 1666433355359 1666433355359

WhatsApp से आए नोटिफिकेशन में आपको कोड डालने के लिए कहा जाएगा। जैसे ही आपकी स्क्रीन पर दिख रहा कोड आपके फोन के व्हॉट्सऐप में डलेगा आपका काम बन जाएगा और आप ऑफिस में व्हॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल कर पाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।