Volkswagen ने भारत में शुरू की Tiguan R-Line SUV Car की प्री-बुकिंग, जानें खास फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Volkswagen ने भारत में शुरू की Tiguan R-Line SUV Car की प्री-बुकिंग, जानें खास फीचर्स

204PS पावर के साथ आई Volkswagen Tiguan R-Line, जानें डिटेल्स

Volkswagen ने भारत में अपनी चर्चित Tiguan R-Line SUV की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार में 2.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन है जो 204PS पावर और 320 टॉर्क जनरेट करता है। कार में 4 MOTION टेक्नॉलजी के साथ कई नए फीचर्स शामिल हैं। यह कार छह आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।

Volkswagen कार निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़ियां उतार रखी है। Volkswagen की सबसे प्रमुख और चर्चित कार  Tiguan R-Line के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कार की प्री-बुकिंग करा सकते हैं।  Tiguan R-Line एसयूवी सेगमेंट में नया मानक स्थापित करती है। SUV की बात करें तो इसमें  Tiguan R-Line की लंबाई 4539MM, चौड़ाई 1859 MM और ऊंचाई 1656 MM है, तथा इसका व्हीलबेस 2680 MM है।

GmaPEDza8AIsnG6

Tiguan R-Line में शानदार कलर

फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने  बताया कि नई टिगुआन आर-लाइन का आगमन भारत में हमारी प्रगति की यात्रा में एक नया अध्याय है। Tiguan R-Line में शानदार कलर के साथ पेश की जाएगी। कलर विकल्प की बात करें तो पर्सिमोन रेड मेटैलिक, सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक, नाइटशेड ब्लू मेटैलिक, ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक, मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट के साथ ओरिक्स व्हाइट और ऑयस्टर सिल्वर मेटैलिक कलर दिए जाएंगे।

Tiguan R-Line SUV का इंजन

Tiguan R-Line SUV कार सेगमेंट में आएगी। जिसमें इंजन की बात करें तो 2.0 लीटर का TSI का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह दमदार इंजन 204PS पावर और 320 का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। SUV कार में कई नए फीचर शामिल किए जाएंगे साथ ही बेहतर ड्राईव एक्सपीरियंस के लिए 4 MOTION टेक्नॉलजी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।