प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025” का उद्घाटन किया
भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर कितनी सकारात्मकता है: PM नरेंद्र मोदी
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 17 से 22 जनवरी तक चलेगा।
EXPO नई दिल्ली में भारत मंडपम, ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में आयोजित किया जाएगा।
AUTO EXPO 2025 में देश-विदेश से लगभग 35 कंपनियां शामिल हुई है।
AUTO EXPO 2025 में BMW, BYD, VINFAST, MERCEDES, TATA, KIA समेत कई बड़ी कंपनियों ने शानदार गाड़ियों शोकेस की है।
AUTO EXPO 2025 में 100 से अधिक गाड़ियां शोकेस की गई है।
एक्सपो में 9 से अधिक शो औऱ 20 से अधिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
AUTO EXPO 2025 में वियतनाम की कंपनी VINFAST ने डेब्यू किया है।