देश में अब पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के बदले इलेक्ट्रिक कार में नए वर्जन और तकनीक सामने आ रही है। अब AUTO EXPO 2025 में vayve mobility कंपनी ने देश की पहली सोलर कार को पेश कर दिया है। इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इस कार की खास बात यह है कि ये कार सोलर से भी चार्ज हो सकती है और इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत मात्र 3.25 लाख रुपये है। भारत के पूणे में vayve mobility कंपनी पहली सोलर कार vayve EVA को AUTO EXPO 2025 में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 250KM की रेंज दे सकती है।
Vayve EVA के फीचर
Vayve EVA देश की पहली इलेक्ट्रिक कार है इसके तीन वेरिएंट NOVA, STELLA और VEGA भारतीय बाजार में पेश कर दिए है। यह कार सिर्फ 3 मीटर छोटी है लेकिन कार में कई बड़े फीचर दिए गए है। vayve EVA में Apple android सिस्टम, पैनारोमिक सनरुफ, 170mm ground clearance, डबल शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Vayve EVA की कीमत और बैटरी
Vayve EVA कार में 70km प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 18kwh की बैटरी दी गई है जो 40 nm tork जनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि कार को एक बार चार्ज करने पर यह 250km की रेंज दे सकती है। vayve EVA कार को चार्ज करने में 45 मिनट का समय लगता है। कीमत की बात करें तो vayve EVA NOVA की एक्स शोरुम कीमत मात्र 3.25 लाख रुपये है, vayve EVA STELLA की एक्स शोरुम कीमत मात्र 3.99 लाख रुपये और vayve EVA VEGA की एक्स शोरुम कीमत 4.49 लाख रुपये है।