अब बिना अकाउंट के होगा पेमेंट, UPI में हुआ ये बड़ा बदलाव
Girl in a jacket

अब बिना अकाउंट के होगा पेमेंट, UPI में हुआ ये बड़ा बदलाव

UPI

UPI: भारत में डिजिटल सुविधाओं के आने से अब लोग यूपीआई पेमेंट को काफी इस्तेमाल करते हैं. छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल तक यूपीआई पेमेंट के जरिए लोग आसानी से पैसों का आदान प्रदान कर लेते हैं. ऐसे में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) UPI Payment में कुछ बदलाव करती रहती है. इस बार फिर से यूपीआई पेमेंट में एक नया बदलाव किया गया है. इस नए बदलाव के बाद बिना बैंक अकाउंट के भी कोई भी व्यक्ति पेमेंट कर सकता है. हालांकि यह सुविधा कुछ ही लोगों को मिलने वाली है. आइए जानते हैं क्या है ये बदलाव.

क्या हुआ बदलाव?

दरअसल, यूपीआई में बदलाव के कई कारण होते हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ा कारण है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सके. इसीलिए अब यह नया बदलाव लाया गया है. अब जिसके पास बैंक अकाउंट नहीं हैं उनको भी यूपीआई की सुविधा मिलने वाली है. आपको बता दें कि यूपीआई को यूज करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और आधार से लिंक मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य होता है. लेकिन अब बिना बैंक अकाउंट वालों के लिए ये नई सुविधा लाई जा रही है.

कई ऐप्स की मदद से होता है पेमेंट

आपको बता दें कि यूपीआई पेमेंट को कई अलग-अलग ऐप्स की मदद से किया जाता है. वहीं अब बिना बैंक अकाउंट वाला शख्स अपने परिवार के किसी भी सदस्य से यूपीआई पेमेंट कर सकेगा. इसे ‘Delegated Payment System’ कहा जाता है. उदाहरण के लिए बता दें कि अगर परिवार में किसी भी सदस्य के पास बैंक अकाउंट है तो इसका इस्तेमाल कोई अन्य यूजर भी आसानी से कर सकता है. इसकी खास बात ये है कि वह यूजर अपने एक्टिव यूपीआई का यूज अपने ही मोबाइल से कर सकता है.

बचत खाते पर मिलेगी सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सुविधा सिर्फ सेविंग्स अकाउंट धारकों यानी बचत खाता वाले ग्राहकों को ही दी जाएगी. वहीं क्रेडिट कार्ड या फिर लोन अमाउंट वाले ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसमें जिसका मेन अकाउंट होगा, वह इसे पूरी तरह कंट्रोल कर सकता है. वह जिसे चाहे उसे पेमेंट करने की इजाजत दे सकता है. परमिशन मिलने के बाद यूजर अपने ही मोबाइल पर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. वहीं NPCI मान रही है कि इस सुविधा को देने के बाद यूपीआई पेमेंट में उछाल देखने को मिल सकता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।