Update Aadhar Card By 14th December, Do It For Free Sitting At Home, How To Upgrade, Complete Information Is Here-14 दिसंबर तक आधार कार्ड को करें अपडेट, घर बैठे फ्री में करें कैसे करें अपग्रेड यहाँ है पूरी जानकारी
Girl in a jacket

14 दिसंबर तक आधार कार्ड को करें अपडेट, घर बैठे फ्री में करें कैसे करें अपग्रेड यहाँ है पूरी जानकारी

Aadhaar Card

Aadhaar Card Update : आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसका उपयोग कई सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं के लिए किया जाता है। आधार कार्ड को 10 साल में एक बार अपडेट करना जरूरी है। सरकार ने कहा है कि जिनका आधार 10 साल पुराना है उन्हें अनिवार्य रूप से आधार को अपडेट कराना होगा। इसकी आखिरी तारीख 14 दिसंबर तय की गई है। 14 दिसंबर तक आप फ्री में अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं। यदि आप 14 दिसंबर तक अपडेट नहीं कराते हैं तो बाद में आपको अपडेट के लिए पैसे भी देने पड़ सकते हैं। आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर कार्ड दे सकते हैं।Aadhaar Card Update

घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

कैसे फ्री में घर बैठे करे आधार अपडेट ?

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। पहचान पत्र के तौर पर आप निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक दे सकते हैं:

  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • PAN कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड (केवल अपडेट के लिए)

एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक दे सकते हैं:

  • बिजली बिल
  • पानी का बिल
  • टेलीफोन बिल
  • बैंक स्टेटमेंट
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड (केवल अपडेट के लिए)

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं:

आधार सेंटर पर जाकर ऑनलाइन मोबाइल से आधार सेंटर पर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा। ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करना बिल्कुल फ्री है। मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको UIDAI की मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

  • UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
  • अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
  • डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें।
  • नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड अपडेट करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
  • इस रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड अपडेट होने में आमतौर पर 15 दिन का समय लगता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।